पनीर के समोसे (Paneer Ke Samose)

पनीर के समोसे (Paneer Ke Samose)

पनीर के समोसे (Paneer Ke Samose)
< div dir="ltr" style="text-align: left;" trbidi="on">

Let's try paneer ke samose ......

सामग्री :-

पनीर 250 gm
कटी  हुई प्याज
मिर्ची पाउडर
नमक
मैदा 200 gm
अजवाइन
हरा धनिया
अमचुर

विधि :-  

मैदा में अजवाइन डाल कर गूँथ ले |
पनीर को कस ले |


प्याज बारीक़ कटा हुआ , हरा धनिया बारीक़ कटा हुआ , नमक , मिर्ची पाउडर व थोडा सा अमचुर  सभी को मिक्स कर ले और पनीर में मिला दीजिये |




अब मेदे को पुडी की तरह बेले और उसको दो भागो में काट ले |






कटे भाग को समोसे की तरह उसमे पनीर मसाला भर कर बंद कर लीजिये |
अब इन समोसों को तेज़ आंच पर गरम तेल में अच्छे से तल लीजिये |




इन तले हुए समोसों को नैपकिन पेपर पर निकाल लीजिये ताकी extra तेल निकल जाये |



तो लीजिये तैयार है पनीर के स्वादिस्ट समोसे |

इन समोसे को हरी चटनी के साथ गरम गरम सर्व कीजिये |


हरी चटनी बनाना  सिखने के लिए क्लिक करे  👉 हरी चटनी {Green Sauce}

0 Response to "पनीर के समोसे (Paneer Ke Samose)"

Post a Comment