यदि आप सर्दियों में खांसी और गले की खरास से परेशान है तो इस से बेहतर घरेलु नुस्का कोई और नही हो सकता है |
सामग्री:-
1 कप दूध
½ कप पानी
1 टीस्पून चाय पत्ती
4-5 तुलसी के पत्ते
छोटा टुकड़ा अदरक
विधि :-
एक छोटे से भगोने में ½ कप पानी डाले और उसे गर्म होने दे
|
हल्का सा गर्म होने पर उसमे चाय पत्ती , तुलसी के पत्ते , अदरक
, लोंग ,इलाइची ,कालीमिर्च डाले
अब इसे उबलने दे |
जिनको चीनी डालनी है थोड़ी सी दाल सकते है |
खांसी और गले की खरास के लिए ये सबसे बेहतर और फायदेमंद घरेलु नुस्का है
|
यदि आपको कोई भी रेसिपी सीखनी है तो comment करके बताये 👍
यदि आपको कोई भी रेसिपी सीखनी है तो comment करके बताये 👍
0 Response to "खांसी व गले की खरास के लिए नुस्का (Tips for Cough )"
Post a Comment