यदि हमारी Skin
Healthy है तो चेहरा एक दम चमकदार
और साफ़ नज़र आएगा | आज के इस Pollution वाले माहोल में स्किन पे बहुत सारी गंदगी जमा हो
जाती है जिसके कारण Pimples हो जाते है जो skin पे स्थाई दाग छोड़ जाते है और फेस के look को बिगाड़ देते है |
कई बार खून (Blood) गन्दा होने से भी चेहरे पे pimples हो जाते है| (अगले पोस्ट में खून साफ़ करने का सबसे बेस्ट तरीका बताएँगे )|
यदि दिन में हम एक छोटा सा काम करे तो चेहरे पे जमी गंदगी दूर कर सकते है |
आज ऐसा ही एक असरदार
टिप्स हम आपको बताने जा रहे है |
इसके लिए आपको बस दो चीजे
चाहिए ..
1. गुलाब जल (Rose Water )
2. Cotton
विधि :- इसको आप दिन के समय कभी भी यूज़ कर सकते है | और दिन में 2-3
बार यूज़ करोगे तो रिजल्ट
बेस्ट होगा | Rose Water आपके स्किन का सबसे अच्छा
Toner है |
ध्यान रहे ज्यादा फेस को रगड़ना भी नही है |
आपकी गर्दन तक cotton से साफ़ कर लो |
आप अच्छा भी feel करोगे और स्किन भी साफ़ हो जाएगी | गंदगी बाहर निकल जाएगी |
ये टिप्स भले ही आपको
ज्यादा attractive ना लगे लेकिन स्किन की toning के लिए इससे अच्छा और easy टिप्स आपको नही मिलेगा |
यदि आप इसे regular यूज़ करते है तो स्किन एक दम साफ़ और उसके दाग
धब्बे भी गायब हो जायेंगे |
यदि और किसी प्रकार की problem के लिए suggestion चाहते है तो
comment करके पूछ सकते है |
0 Response to "Rose Water Beauty Tips (गुलाब जल )"
Post a Comment